आज के दिन बना था ऐसा रिकोर्ड जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया  / Brain lara make history in test cricket 

Brain lara make history in test cricket
Brain lara make history in test cricket 

  • आज के दिन ब्रायन लारा ने खेली थी सबसे बड़ी पारीवेस्टइंडीज के मशहूर सलामी बल्लेबाज ब्रायन लारा ने

  • आज ही के दिन खेली थी टेस्ट क्रिकेट की सबसे यादगार और शानदार और सबसे बड़ी पारी

ऐसा रिकोर्ड जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया : जी हां दोस्तों आज 12 अप्रैल , आज से 16 साल पहले दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज ब्रायन लारा ने यह ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम का किया जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया. जी हां हम बात कर रहे हैं 12 अप्रैल 2004 में सेंट जॉन्स क्रिकेट ग्राउंड में ब्रायन लारा द्वारा खेली गई वह यादगार 400 रन की पारी जो क्रिकेट के इतिहास में कोई पार नहीं कर पाया. ब्रायन लारा दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 रन का आंकड़ा प्राप्त किया.


12 अप्रैल 2004 को एंटीगा के सेंट जॉन्स क्रिकेट ग्राउंड में ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 520 गेंदों का सामना करते हुए 400 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 43 चौके और 4 छक्के लगाए जिसके बाद लारा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए जिनका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा का निजी स्कोर 375 रन था जो उन्होंने 1994 मैं बनाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने 2003 में 380 रन बनाकर लारा के इस रिकोर्ड को तोड़ दिया, लेकिन 5 महीने के बाद फिर से लारा ने 400 रन बनाकर ऐसा रिकोर्ड अपने नाम कर लिया और फिर से टॉप पर बैठ गए और बन गया  ऐसा रिकोर्ड जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया.

ब्रायन लारा का परिचय :

 ब्रायन लारा का पूरा नाम ब्रायन चार्ल्स लारा है जिनका जन्म 2 मई 1969 को हुआ इन्हें प्रिंचे नाम से भी जाना जाता है बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रायन लारा की घरेलू टीम त्रिनिदाद और तोबोगो थी, लारा ने 6 दिसंबर 1990 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की  इन्होने अपने टेस्ट करियर में कुल 131 टेस्ट मैच खेले जिसमें 52.88 की औसत से उन्होंने 11953 रन बनाए से इसमें कुल 34 शतक और 48 अर्धशतक शामिल है ,जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 400 रन भी शामिल है जो आज तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है. लारा ने अपने जीवन का अन्तिम टेस्ट भी 27 नवम्बर 2006 को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला.लारा ने अपने एकदिवसीय करियर की शुरुवात भी 9 नवम्बर 1990 को पाकिस्तान के खिलाफ की , लारा ने 299 वनडे मैच खेले भी जिसमें 40.48 की औसत से 10405 रन बनाए जिसमे 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल है वनडे में उनका उच्चतम स्कोर169 रन है  लारा ने अपना अंतिम एकदिवसीय मुकाबला 21 अप्रैल 2007 को इंग्लेंड के खिलाफ खेला.

लारा के करियर के आंकड़े
प्रतियोगिता
टेस्ट
एक-दिवसीय
प्रथमश्रेणी
लिस्ट-A
कुल मैच
131
299
261
429
कुल रन
11,953
10,405
22,156
14,602
औसत
52.88
40.48
51.88
39.67
शतक
34
19
65
27
अर्धशतक
48
63
88
86
सर्वाधिक स्कोर
400*
169
501*
169

Follow me on social sites:-
YouTube –https://www.youtube.com/channel/UCBFVqimARCpqbeQcp7DnSnw?view_as=subscriber
Face book - https://www.facebook.com/nickynauji11
Twitter -  https://twitter.com/nickynauji
Instagram - https://www.instagram.com/nicky_nauji/
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो मुझे फ़ॉलो करें और इसे शेयर करें ताकि इसका लाभ भारत के सभी लोग प्राप्त सकें.
मेरे पेज पर आने और मेरे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏


2 Comments

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

Post a Comment

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

Previous Post Next Post