जोधपुर में कोरोना के 27 नए संक्रमण के मामले राजस्थान में 122 नए संक्रमित
- जोधपुर में आज 27 नए संक्रमितों की पुष्टि
- जोधपुर में अब कुल 182 मरीज संक्रमित
- राजस्थान में आज 122 नए संक्रमित मिले
जोधपुर : कोरोना वायरस ने
जहां पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है वहीं राजस्थान के जोधपुर में भी कोरोना
लगातार अपने पांव पसार रहा है. आज शनिवार 19 अप्रैल 2020 को जोधपुर में कोरोना के कुल 27 संक्रमित केस सामने आए है. और इस प्रकार जोधपुर
में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 182 हो चुकी है. अच्छी खबर यह है की कुल संक्रमित मरीजों में से आज 24 मरीज मथुरादास माथुर अस्पताल से और एक ऐम्स से
डिस्चार्ज हो चुके हैं. जोधपुर कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित जी ने कोरोना से
जुड़ी जानकारियां साझा करते हुए बताया कि जोधपुर में आज के 27 संक्रमण के केस सामने आये है जिन्हें जोड़कर कुल 182 केस अब तक सामने आ चुके हैं. साथ ही साथ उन्होंने
बताया कि जोधपुर के हॉट स्पॉट नागोरी गेट में पिछले 5 दिनों से लगातार सीएमएचओ की टीम कुल 37 वार्ड में वहीं पर वार्ड में ही सैंपल कलेक्शन का
कार्य कर रही है, इस सुविधा से नागरिक भी साथ दे रहे हैं और स्वेच्छा से अगर कोई
संक्रमित है तो जांच के लिए आ रहे हैं. शुक्रवार को भी लगभग इस एरिया में 900 से अधिक सैंपल लिए गए और पिछले 5 दिनों में कॉल करीब 5000 के आसपास सैंपल लिए गए है. प्रशासन लगातार इस पर
कार्य कर रहा है.
राजस्थान में कोरोना का प्रभाव
पूरे राजस्थान में भी शनिवार को कुल 122 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 1351 हो चुकी है. वही अब तक राजस्थान में कुल 21 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु की पुष्टि हुई है. शनिवार को 25 मामले जयपुर से आए हैं. और जयपुर में 4 लोगों की मौत भी कोरोना वायरस से हुई है. आज सबसे ज्यादा 42 कोरोना के संक्रमण के मामले भरतपुर से निकल कर आए हैं. 27 मामले जोधपुर से, टोंक से 2, जैसलमेर से 1, नागौर से 17 और कोटा में 5 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 47,907 सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 39,714 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं 6,839 ऐसे सैंपल है जिनकी रिपोर्ट अभी तक आना बाकी है.20 अप्रेल से मोडिफाइड लॉकडाउन
20 अप्रैल से राजस्थान में मोडिफाइड लॉकडाउन
शुरू हो जायेगा.जयपुर में परकोटा छोड़कर कई जिलों के कई सेवाए शुरु हो जाएँगी.
इ-पास के जरिये मोडिफाइड लॉकडाउन शुरू किया जायेगा लेकिन सरकार ने ये भी कहा है की
लॉकडाउन के दिशा–निर्देशों का अच्छे से
पालन भी किया जाना चाहिए. अन्यथा इन इ-पास को पुनः निरस्त भी किया जा सकता है.
Follow me on social sites:-
YouTube –https://www.youtube.com/channel/UCBFVqimARCpqbeQcp7DnSnw?view_as=subscriber
Face book - https://www.facebook.com/nickynauji11
Twitter - https://twitter.com/nickynauji
Instagram - https://www.instagram.com/nicky_nauji/
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो मुझे फ़ॉलो करें और इसे शेयर करें ताकि इसका लाभ भारत के सभी लोग प्राप्त सकें.
मेरे पेज पर आने और मेरे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏
Post a Comment
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX