जब भारत ने जीता था पहला एशिया कप

History of the day 1st Asia Cut Won By India
1st Asia Cut Won By India 

प्रतियोगिता – प्रथम एशिया कप

भारत बनाम पाकिस्तान (फ़ाइनल)

दिन -13 अप्रैल 1984

मैदान - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

टॉस – भारत (पहले बेटिंग)

परिणाम- भारत (54 रन से) 

भारतीय पारी 

         भारत और पाकिस्तान के बीच पहले एशिया कप का पहला फाइनल ,भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया ,भारत की ओर से सुरेंद्र खन्ना और गुलाम पारकर ओपनिंग बैटिंग करने के लिए आए , टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फायदा भारत को हुआ. भारत ने पहले विकेट के लिए 54  की महत्वपूर्ण साझेदारी की गुलाम पारकर 22 रन बनाकर पाकिस्तान का रन आउट के रूप में पहला शिकार बने, इसके बाद दिलीप वेंगरसरकर बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे लेकिन वे मात्र 14 रन ही बना सके और शाहिद महबूब का शिकार बने अभी भी सुरेंद्र खन्ना क्रीज पर टिके हुए थे. दिलीप वेंगसकर के आउट होने के बाद संदीप पाटिल, सुरेंद्र खन्ना का साथ देने के लिए क्रीज पर आए उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ मात्र 50 गेंदों में 43 रन जोड़ डाले, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था. संदीप पाटिल की अच्छी बैटिंग जारी थी लेकिन सुरेंद्र खन्ना 56 रन के निजी स्कोर पर मुद्दासर नजर की गेंद पर अनिल दलपत को अपना कैच थमा बैठे, उन्होंने अपनी पारी में  72  गेंदों का सामना करते हुए 3  चौकों और 2 छक्कों के साथ कुल 56 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद सुनील गावस्कर क्रीज पर आए संदीप पाटिल और सुनील गावस्कर ने मिलकर टीम को आगे बढ़ाया. बारिश के कारण मैच को 46 ओवर का कर दिया गया था भारत ने निर्धारित 46 ओवर में 186 रन का टारगेट पाकिस्तान के सामने रखा.

पाकिस्तान पारी 


 पाकिस्तान की ओर से मोहसिन खान और शहादत अली ओपनिंग करने के लिए क्रीज पर आए लेकिन पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट मात्र 23 रन पर शहादत अली के रूप में रन आउट के रूप में खोया. इसके बाद नौसादर नजर क्रीज पर आए पाकिस्तान अपना दूसरा विकेट 69  रन पर मोहसिन खान के रूप में खोया. मोहसिन खान 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जहीर अब्बास क्रीज पर आए उनके आते ही पाकिस्तान  ने अपना तीसरा विकेट भी मुद्दासर नजर के रूप में खो दिया मुद्दासर नजर मात्र 18 रन बनाकर आउट हुए, अब जहीर अब्बास का साथ देने के लिए सलीम मलिक क्रीज पर आए, पाकिस्तान के विकेटों का पतझड़ की तरह बिखरना जारी था  92 रन पर पाकिस्तान अपना चौथा विकेट भी खो दिया. 125 रन पर पांचवा विकेट खोने के साथ ही ऐसा लग रहा था जैसे कोई पतझड़ का मौसम चालू हो गया. 125 पर पांच आउट होने के बाद पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 134 रन पर 39.4 ओवर में ही सिमट गई.


 इस तरह भारत ने यह मैच 54 रन से जीत लिया. भारत की ओर से रोजर बिन्नी और रवि शास्त्री ने तीन-तीन विकेट लिए और वही पाकिस्तान के कोई 4 विकेट रन आउट के रूप में गिरे. भारत की ओर से सुरेंद्र खन्ना को इस मैच में  मैन ऑफ द मैच  का पुरस्कार दिया गया. भारत ने यह मैच जीतकर इतिहास के पन्नों पर 13 अप्रैल को यादगार बना दिया. भारत में आज भी 13 अप्रैल को पाकिस्तान के ऊपर जीत का जश्न मनाया जाता है, यह पहला यह पहला एशिया कप था जिसमें भारत पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों ने हिस्सा लिया था. 






Follow me on social sites:-

YouTube –https://www.youtube.com/channel/UCBFVqimARCpqbeQcp7DnSnw?view_as=subscriber

 Face book - https://www.facebook.com/nickynauji11

Twitter -  https://twitter.com/nickynauji

 Instagram - https://www.instagram.com/nicky_nauji/


अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो मुझे फ़ॉलो करें और इसे शेयर करें ताकि इसका लाभ भारत के सभी लोग प्राप्त सकें.

मेरे पेज पर आने और मेरे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏




Post a Comment

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

Previous Post Next Post