13 April History of Jaliyawala Bagh and Festival of Vaishakhi Same Day |
आज 13 अप्रैल है देश इस दिन को मुख्यतः 2 वजहों से याद
रखता है
- जलियावाला बाग हत्याकांड
- वैशाखी
- जलियावाला बाग हत्याकांड
देश की आजादी के
इतिहास में 13 अप्रैल का दिन एक
दुखद घटना के साथ दर्ज है. इस दिन जलियांवाला
बाग हत्याकांड हुआ था, जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को हुआ था. पंजाब प्रांत के अमृतसर के स्वर्ण
मंदिर के नजदीक जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को रोलेट एक्ट के विरोध में एक सभा का आयोजन किया
गया था, उस पर जनरल डायर नाम के अंग्रेजी ऑफिसर ने अकारण आकर उस सभा में उपस्थित
भीड़ पर गोली चलवा दी थी, इस घटना में 400 से अधिक व्यक्ति मारे गए और 2000 से अधिक लोग घायल से अधिक लोग घायल हुए थे
जब जनरल डायर ने गोलियां
बरसाने का आदेश दिया तो इसमें जान बचाने के लिए कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर वहां
मौजूद कुएं में कूद गई तो कुछ रास्ता नहीं
मिलने के कारण भगदड़ में कुचलकर मारे गए और हजारों लोग गोलियों की चपेट में आए भारत
के इतिहास में 13 अप्रैल दुखद दुखद
घटना के साथ दर्ज है है
- वैशाखी
वैशाखी नाम वैशाख
मास के नाम से बना है, इसी दिन सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने
खालसा पंथ की स्थापना की थी वैशाखी को अपना परंपरागत नववर्ष मानते हैं ,खालसा संवत
के अनुसार खालसा कैलेंडर का निर्माण एक वैशाख 1756 विक्रम के दिन हुआ था. इसीलिए इस दिन को भारत के
पंजाब और हरियाणा के आस-पास के प्रदेशों के लिए बेहद खास माना जाता है.
इस दिन पंजाब और हरियाणा
के किसान सर्दियों की फसल काट लेने के बाद इस दिन को खुशियों के रूप में मनाते हैं
इसीलिए वैशाखी पंजाब और उसके आसपास के प्रदेशों का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है.
पंजाब में इस दिन परंपरागत नृत्य भांगड़ा और गिद्दा किया जाता है, शाम के समय
आसपास के लोग इकट्ठा होकर नई फसल की खुशियां मनाते हैं, पूरे देश में श्रद्धालु
गुरुद्वारे में अरदास के लिए इकठ्ठा होते हैं, सिख श्रद्धालु इस दिन कार सेवा भी
करते हैं, और बड़े-बड़े लंगर का आयोजन किया जाता है
वैसाखी पर्व डांस |
इसके अलावा क्रिकेट इतिहास में भी इस दिन को याद क्या जाता है , क्योंकि 13 अप्रेल 1984 को भारतीय टीम ने शारजहा क्रिकेट ग्राउंड में एशिया कप के फाइनल में भी हराकर पहली बार एशिया कप पर कब्जा किया था, खेल प्रेमियों के लिए ये बेहद यादगार पल था जिसे खेल प्रेमी ही नहीं भारतीय टीम भी याद रखती है. ये मैच भारत ने 58 रन से जीता था.
Follow me on social sites:-
YouTube –https://www.youtube.com/channel/UCBFVqimARCpqbeQcp7DnSnw?view_as=subscriber
Face book - https://www.facebook.com/nickynauji11
Twitter - https://twitter.com/nickynauji
Instagram - https://www.instagram.com/nicky_nauji/
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो मुझे फ़ॉलो करें और इसे शेयर करें ताकि इसका लाभ भारत के सभी लोग प्राप्त सकें.
मेरे पेज पर आने और मेरे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏
Post a Comment
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX