Redmi Note 9 लॉन्च

redmi note 9 launch
redmi note 9 launch

चाइनीस कंपनी शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 9 को गुरुवार ग्लोबल लॉन्च इवेंट में  लॉन्च कर दिया है. रेडमी अपने Redmi Note 9 परिवार के 3 स्मार्टफोन को पहले ही लांच कर चुका है - Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 Pro Max, Redmi Note 9s , रेडमी ने इस फोन में 4 कैमरों के साथ 5020 एमएएच बैटरी को ऐड करके इस फोन को और दमदार बना दिया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत इसके स्पेसिफिकेशन और इसकी अवेलेबिलिटी के बारे में...

Redmi Note 9 की Price (कीमत) 

Redmi Note 9 के 3जीबी रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत $199 (15100 रुपये) 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का दाम $249 (18900) रखी गई है. इसकी बिक्री मई में कुछ चुनिंदा मार्केट में शुरू की जाएगी

Redmi Note 9 के स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 9 एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है. इस फोन में मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में दो वेरिएंट 3GB और 4GB रेम में उपलब्ध करवाई गई है. इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 64GB और 128GB के दो विकल्प दिए गए हैं. इस फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी + (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्पले दिया गया है. जो कि कार्निग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध होगा. इस फोन में 4 रियल कैमरो का सेटअप दिया गया है क्रमशः 48 मेगापिक्सल का सेमसंग GM1 प्राइमरी सेंसर,   8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा , अल्ट्रा वाइड एंगल के लिए 2 मेगापिक्सल  और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ कैमरा दिया गया हैं. फ्रंट में सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें 5020 एमएच की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
आइये आपको इस फोन की विस्तृत जानकारी देते है...

Redmi Note 9 full specifications


डिस्प्ले   

Redmi Note 9 में 6.53” की डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजोल्युसन 1080X2340 पिक्सल है, जो की फुल एचडी है. डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिला गिलास 5 का उपयोग किया गया है.



कैमरा 

Redmi Note 9 में बैक में 4 कैमरे दिए गए है.  पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का 26mm वाइड एंगल , 1.8 अपार्चर लेंस के साथ दिया गया है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसमे 118 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल साथ 2.2 अपार्चर लेंस के साथ मिलेगा. तीसरा कैमरा  2 मेगापिक्सल, 2.4 अपार्चर वाला माइक्रो कैमरा है. और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल, 2.4 अपार्चर वाला डेफ्थ कैमरा है. 

Redmi Note 9 में सेल्फी के लिए भी 13 मेगापिक्सल का 2.3 अपार्चर के साथ दिया गया है.

इन्टरनल स्टोरेज

Redmi Note 9 फ़िलहाल 2 वेरिएंट में उपलब्ध होगा, पहला 3GB रेम के साथ 64GB इटरनल स्टोरेज और दूसरा 4GB रेम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा

बैटरी

Redmi Note 9 में 5020 MAH की शानदार इनबिल्ड  नॉन-रिमुवेबल बैटरी दी गई है जो की 18 वाट फ़ास्ट चार्जर को सपोट करेगी. ज्यादा बैटरी के कारन इसका वजन भी काफी ज्यादा हो जाता है.

अन्य फीचर

  •       नेटवर्क - GSM / HSPA / LTE
  •       वजन  – 199 ग्राम  
  •       सिम  डबल नैनो सिम
  •       प्लेटफोर्म – एंड्राइड 10  , MIUI 11

Redmi-Note-9-full-spacifications
Redmi-Note-9-full-spacifications


अन्य मोबाईल की जानकारी के लिए क्लिक करें...
Apple iPhone SE 2020
Samsung Galaxy A71 (5G) और Galaxy A51 (5G)

Follow me on social sites:-
YouTube –https://www.youtube.com/channel/UCBFVqimARCpqbeQcp7DnSnw?view_as=subscriber
Face book - https://www.facebook.com/nickynauji11
Twitter -  https://twitter.com/nickynauji
Instagram - https://www.instagram.com/nicky_nauji/

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो मुझे फ़ॉलो करें और इसे शेयर करें ताकि इसका लाभ भारत के सभी लोग प्राप्त सकें.

मेरे पेज पर आने और मेरे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏

      

Post a Comment

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

Previous Post Next Post