Samsung Galaxy A71 (5G) और Galaxy A51 (5G) लाँच शानदार नये फीचर्स के साथ / Samsung galaxy a71 (5g)and samsung galaxy a51 (5g) launch

samsung galaxy a71 (5g)and samsung galaxy a51 (5g) launch
samsung galaxy a71 (5g)and samsung galaxy a51 (5g) launch
   

  Samsung Galaxy A71 और Galaxy A51 (5G) लाँच

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने 5G आधारित दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं जिनके नाम Galaxy A71 5G और Galaxy A51 5G हैं। जो की 5G कनेक्टिविटी नए इनोवेशन्स  के साथ उपलब्ध होंगे. इस नए हैंडसेट में लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी के साथ, शानदार डिस्प्ले के साथ अन्य कई मजेदार और सुगम फीचर्स दिए गए है. कंपनी की वेबसाईट पर बताया गया है की इसकी रेम की उपलब्धता अलग-अलग देशों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. अभी तक इन दोनों फ़ोनों की  कीमत की जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है. आइये दोनों नए हेंडसेट के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाते है.


Samsung Galaxy A71 (5G) के फीचर्स

इस फोन में अगर डिस्प्ले की बात करें तो 6.7’’ की FHD+ Super AMOLED Plus Infinity-O Display( पिक्चर रेजोल्यूशन1080X2400) डिस्प्ले दी गई है, इसमें किमरा फीचर भी बहुत शानदार दिया गया है . इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है, इसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल्स है जिसका अपार्चर f/1.8 है , वही दूसरा 12  मेगापिक्सल्स है का अल्ट्रा वाइड है ,जिसका अपार्चर f/2.2 है, तीसरा केमरा 5 मेगापिक्सल्स का डेफ्थ सेंसर है जिसका अपार्चर f/2.2 है,वही चौथा केमरा 5 मेगापिक्सल्स का माइक्रो सेंसर है, जिसका अपार्चर f/2.4 है. फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल्स का है ,जिसका अपार्चर f/2.4 है,  इसके साथ पावर के लिए 4500 mh की बैटरी दी गई है 25 वाट एडेप्टिव फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह फोन ड्यूल 2.2 गीगाहर्ट्ज और हेक्सा 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्ट-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें दो वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं। पहला 6 जीबी रैम से लैस है। वहीं, दूसरा 8 जीबी रैम से लैस है। फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Samsung Galaxy A51 (5G) के फीचर्स

इस फोन में अगर डिस्प्ले की बात करें तो 6.5’’ की FHD+ Super AMOLED Infinity-O Display( पिक्चर रेजोल्यूशन1080X2400) डिस्प्ले दी गई है, इसमें किमरा फीचर भी बहुत शानदार दिया गया है . इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है, इसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल्स है जिसका अपार्चर f/2.0 है , वही दूसरा 12  मेगापिक्सल्स है का अल्ट्रा वाइड है ,जिसका अपार्चर f/2.2 है, तीसरा केमरा 5 मेगापिक्सल्स का डेफ्थ सेंसर है जिसका अपार्चर f/2.2 है,वही चौथा केमरा 5 मेगापिक्सल्स का माइक्रो सेंसर है, जिसका अपार्चर f/2.4 है. फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल्स का है ,जिसका अपार्चर f/2.4 है,  इसके साथ पावर के लिए 4500 mh की बैटरी दी गई है 15 वाट एडेप्टिव फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह फोन ड्यूल 2.2 गीगाहर्ट्ज और हेक्सा 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्ट-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें दो वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं। पहला 6 जीबी रैम से लैस है। वहीं, दूसरा 8 जीबी रैम से लैस है। फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट दिया गया है

Samsung Galaxy A71(5G) और Samsung Galaxy A51 (5G) में मुख्य फीचर्स और तुलना का चार्ट

Samsung-Galaxy-A71-5G-and-Samsung-Galaxy-A51-5G
Samsung-Galaxy-A71-5G-and-Samsung-Galaxy-A51-5G

YouTube –
https://www.youtube.com/channel/UCBFVqimARCpqbeQcp7DnSnw?view_as=subscriber
Follow me on social sites:-
Face book - https://www.facebook.com/nickynauji11
Twitter -  https://twitter.com/nickynauji
Instagram - https://www.instagram.com/nicky_nauji/
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो मुझे फ़ॉलो करें और इसे शेयर करें ताकि इसका लाभ भारत के सभी लोग प्राप्त सकें.
मेरे पेज पर आने और मेरे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏





Post a Comment

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

Previous Post Next Post