परमाणु नगरी पोखरण में 14 नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप / coronavirus in india updates
coronavirus in india updates |
जोधपुर. भारत की परमाणु धमाके की गवाह रही परमाणु नगरी पोखरण में 2 दिन में कुल 14 नए कोरोना के मरीज मिले है. विश्व ख्याति प्राप्त पोखरण आज राजस्थान का नया कोरोना का हॉट स्पॉट बनता नजर आ रहा है. यहाँ सोमवार को 1 मरीज मिला उसके बाद मंगलवार सुबह 7 नए मरीज और मिले वहीं शाम को 5 नए मरीज मिलने से पोखरण दहशत में दिखाई पड़ रहा है. गौरतलब है की अभी 31 संदिक्तों के सेम्पल की रिपोर्ट जाँच से आनी है.
- 2 दिन में मिले 14 नए कोरोना पोजिटिव
- पोकरण राजस्थान का नया कोरोना स्पॉट
सर्च अभियान
पोकरण में सोमवार को सबसे पहले डिस्काम का एक हेल्पर पोजिटिव पाया गया जो कि कुछ दिन पूर्व जमात के लोगों के संपर्क में था. इसके बाद जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक किरण कंग के साथ मिलकर प्रशासन ने सख्ती के साथ सर्च अभियान शुरु किया.
इस व्यापक सर्च अभियान के बाद पता लगा की लोकडाउन के बाद भी एक आयोजन से कुछ लोग जुटे थे. इसके बाद लगातार 2 दिन में 14 नए पोजिटिव मिले है और प्रशासन लगातार पुरे पोखरण ने कर्फ्यू लगाकर और भी अधिक सख्ती से अपने सर्च अभियान को चला रही है और स्यापक स्तर पर जमातियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पोजिटिव मरीजों को किया गया जोधपुर रेफर
अभी तक पोखरण से जितने भी कोरोना पोजिटिव मिले सभी को इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया है, जिनका इलाज मथुरादास माथुर अस्पताल में किया जायेगा. प्रशासन लगातार इन मिले हुए लोगो की बैक हिस्ट्री पता करने की कोशिस कर रही है.
पुलिस और जाँच एजेंसियों की लापरवाही
इस मामले में पुलिस एवं ख़ुफ़िया एजंसियों की चुक सामने आ रही है .अभी तक की जाँच में ये पता लगाया गया है की तब्लिकी जमात के 14 लोग 19
मार्च से 23
मार्च तक पोखरण में रहे. इतना ही नहीं इसमें से कुछ लोग 23
मार्च के बाद भी पोखरण में रहे और 31
मार्च को बीकानेर के लिए रवाना हुए. जानकारी के अनुसार इन जमातियों में बीकानेर , कश्मीर , तेलंगाना , दिल्ली और हैदराबाद के लोग भी शामिल थे जिन्हें कोई छोड़ने भी गया था.
यारु खान गिरफ्तार
पुलिस ने पोखरण के वार्ड संख्या 1, सिपाईयों की गली निवासी यारु खान को गिरफ्तार कर लिया है. जो की अपनी निजी एम्बुलेंस से इन में से 3 जमातियों को बिकनेर के पुंगल के पास छोडकर आया था. इसके खिलाफ धारा
269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जमातियों की दावत और प्रशासन की गैर जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार पोखरण में रहने के साथ-साथ कई तरह के आयोजन किये और कई दावतों का आयोजन भी किया लेकिन पुलिस और ख़ुफ़िया एजंसियां हाथ पर हाथ धरे बैठे रही. बताया जा रहा है की जनता कर्फ्यू के दिन भी पोकरण के एक पार्षद के घर पर बड़ी दावत का आयोजन किया गया था, इसे प्रशासन की लापरवाही समझा जाये या गैर-जिम्मेदारी.
Follow me on social sites:-
YouTube –https://www.youtube.com/channel/UCBFVqimARCpqbeQcp7DnSnw?view_as=subscriber
Face book - https://www.facebook.com/nickynauji11
Twitter - https://twitter.com/nickynauji
Instagram - https://www.instagram.com/nicky_nauji/
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो मुझे फ़ॉलो करें और इसे शेयर करें ताकि इसका लाभ भारत के सभी लोग प्राप्त सकें.
मेरे पेज पर आने और मेरे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏
Hope all get well soon
ReplyDeleteKeep social distance to keep safe from corona
Stay home stay safe
very much informative , keep it up
ReplyDeletePost a Comment
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX