ट्रंप की धमकी , भारत का जवाब और राहुल गाँधी की प्रतिक्रिया / Trump's treated to India
Trump treated to india for corona medicine |
जैसा की हम सभी जानते है की पूरी दुनिया कोरोना की महामारी से परेशान है सबसे ज्यादा चिंता इसके इलाज को लेकर है , हर देश अपने अपने तरीके अपना रहा है इसी बीच कोरोना की भयावहता का सामना कर रहे अमेरिका ने मोदी से टेलीफोन वार्ता में मदद मांगी थी, लेकिन अभी अमेरिकी राष्ट्रपति ने धमकी भरे लहजे का भी इस्तमाल किया है और वो भी सिर्फ एक दवाई के लिए जिसका नाम हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन. ट्रंप ने धमकी भरे लहजे में कहा है की अगर भारत ये दवाई हीं देता है तो अमेरिका जवाबी कार्यवाही करेगा.
गौरतलब है की भारतीय विदेश मंत्रालय ने सम्पूर्ण जानकारी पहले ही बता दिया है की भारत में पर्याप्त आपूर्ति के बाद ही इसे अन्य देशों को दिया जायेगा.
डोनाल्ड ट्रंप की धमकी और भारत के जवाब बाद राहुल गाँधी के ट्विट पर अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट द्वारा हम तक जरुर पहुंचाएं.
मंगलवार
को
भारत
के
विदेश
मंत्रालय
के
प्रवक्ता
अनुराग
श्रीवास्तव
ने
ने
इस
मामले
पर
बयान
जारी
करते
हुए
कहा
है
की
“कुछ
मिडिया
संस्थान
कोविड
-19 की दवाओं को लेकर बेवजह सवाल खड़ा कर रहे है. किसी भी जिम्मेवार सरकार की तरह पहले हम यह सुनिश्चित करेंगें की हमारे पास अपने लोगों के लिए इन दवाओं का स्टॉक हो.इसी लिहाज से कुछ दवाओं के निर्यात को रोकने के लिए अस्थाई कदम उठाये गए थे परन्तु पर्याप्त दवाओ की उपलब्धताओं की पुष्टि होने के बाद जरुरी 14 दवाओं पर रोक हटा दी गई है. पैरासिटामोल और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन को लाइसेंस की कैटेगरी में रखा गया है और उनकी मांग पर निरंतर नजर रखी जा रही है ''
उन्होंने
ये
भी
कहा
की
“इस
बीमारी
की
गंभीरता
को
देखते
हुए
भारत
ने
हमेशा
ये
सुनिश्चित
किया
है
की
अंतरराष्ट्रिय समुदाय को मजबूत और सहयोग दिखाना चाहिए. भारत अपने सभी पडोसी देशों, जो हमारी क्षमताओं पर निर्भर है उन्हें उचित मात्रा में पैरासिटामोल और एचसीक्यू के लाइसेंस देगा.महामारी के कुछ देशों को भी हम इन दवाइयों की आपूर्ति करेंगे, इसलिए हम इस सम्बन्ध में किसी भी तरह की अटकलों और राजनीती को ख़ारिज करेंगे.’’
राहुल गाँधी की प्रतिक्रिया:
- राहुल गाँधी ने ट्विट करते हुए कहा है की “भारत को जरुरत के समय सभी देशों की सहायता करनी चाहिये परन्तु पहले भारत में इस दवाई को उपलब्ध करवाई जानी चाहिये” .
Rahul gandhi 1st tweet for replying to trump |
- एक और ट्विट करते हुए उन्होंने लिखा है की “मित्रों’ में प्रतिशोध की भावना? भारत को सभी देशों की सहायता के लिए तैयार रहना चाहिए लेकिन सबसे पहले जान बचाने की सभी दवाइयाँ और उपकरण अपने देश के कोने-कोने तक पहुँचना अनिवार्य है।“
Rahul gandhi 2nd tweet for replying to trump |
गौरतलब है की भारतीय विदेश मंत्रालय ने सम्पूर्ण जानकारी पहले ही बता दिया है की भारत में पर्याप्त आपूर्ति के बाद ही इसे अन्य देशों को दिया जायेगा.
डोनाल्ड ट्रंप की धमकी और भारत के जवाब बाद राहुल गाँधी के ट्विट पर अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट द्वारा हम तक जरुर पहुंचाएं.
Follow me on social sites:-
YouTube –https://www.youtube.com/channel/UCBFVqimARCpqbeQcp7DnSnw?view_as=subscriber
Face book - https://www.facebook.com/nickynauji11
Twitter - https://twitter.com/nickynauji
Instagram - https://www.instagram.com/nicky_nauji/
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो मुझे फ़ॉलो करें और इसे शेयर करें ताकि इसका लाभ भारत के सभी लोग प्राप्त सकें.
मेरे पेज पर आने और मेरे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏
बयावाहता ?? शायद भयावहता लिख रहे थे
ReplyDeleteआपका बहुत-बहुत धन्यवाद श्री मान गणेश जी , आपने पूरी पोस्ट को पढ़ा और लिखावट में गलती की जानकारी दी, आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है. गलती को सुधार लिया गया है.
DeletePost a Comment
PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX