AAROGYA APP बनी 3 दिन में  सबसे ज्यादा फ्री डाउनलोड होने वाली APP /Aarogya setu app make record in three days

Aarogya setu app make record in three days
Aarogya setu app make record in three days

CORONA के बड़ते मामलों को देखते हुए इस पर नियंत्रण और जागरूकता के लिए  भारत सरकार ने 3 दिन पहले एक अप्लिकेशन को लाँच किया है जिसका नाम है “AAROGYA SETU”. यह App एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्रकार के यूजर्स के उपलब्ध की गई है, । यह COVID-19 यानी कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप है, जो ब्लूटूथ और लोकेशन के जरिए उन लोगों को ट्रैक करता है
अभी इस एप को लाँच हुए मात्र 3 दिन ही हुए है, लेकिन  3 दिन में ही ये एप 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, इस प्रकार यह एप भारत का सबसे अधिक बार डाउनलोड होने वाला फ्री एप बन गया है , नीति आयोग में Frontier Technologies के प्रोग्राम डायरेक्टर अर्नब ठाकुर ने भी ट्वीट करते हुए बताया कि आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च के तीन दिनों में ही 10 मिलियन इंस्टॉल के करीब पहुंचने में कामयाब रहा।

आरोग्य सेतु ऐप को कोरोना वायरस संबंधित सभी जानकारियों का सर्वाधिक स्त्रोत माना जा सकता है, इसके माध्यम से भारत सरकार विश्व भर में फैली इस भयावह महामारी को रोकने का प्रयास कर रही है. इसके इस्तेमाल को  बढावा देने के लिए सरकार अलग-अलग माध्यमों का इस्तेमाल कर रही है

उपयोग का तरीका – इस एप को किसी भी एप स्टोर से डाऊनलोड करके के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है तथा मोबाइल लोकेशन एवं ब्लूटूथ के साथ डाटा शेयरिंग के आप्शन को allow करना पड़ता है , इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के द्वारा वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है. फिर आपको व्यक्तिगत विवरण की जानकारी भरनी पड़ती है. अगर आपके द्वारा पिछले 30 दिनों में किसी भी प्रकार की यात्रा की हो तो उसकी जानकारी देनी पड़ती है ,इसके अलावा अगर आप किसी संकर्मित व्यक्ति के संपर्क में आये हो या आपको किसी प्रकार के कोरोना के लक्षण है तो उसकी जानकारी के आधार पर ये एप आपका मूल्यांकन करती है की आप स्वस्थ है या आपको जाँच की जरुरत है 
इसके अतिरिक्त आपको इस एप में सभी राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर भी दिए गए है . इस एप में कोरोना से संबधित प्रत्येक जानकारी जैसे ये बीमारी कैसे फैलती है , इस बीमारी से बचाव के उपाय, किसे जाँच की जरुरत है या नहीं, इस पर पूर्ण विवरण की PDF फ़ाइल का निर्माण किया गया है. 

इस एप को सीधे मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ (Ministry of Helth) के ट्विटर हेंडल से जोड़ा गया है जिससे आपको भारत सरकार के स्वाथ्य विभाग द्वारा जारी की जाने वाली सुचना आप तक सीधे पहुँच जाती है. इस एप को हिंदी के अलावा अन्य कुल 10 भाषओं में जारी किया गया है.
आप भी इस एप को दिए गए लिंक पर क्लीक करके प्राप्त कर सकते है और इसे शेयर कर सकते है.
Share it using this link Android :


Follow me on social sites:-
YouTube –https://www.youtube.com/channel/UCBFVqimARCpqbeQcp7DnSnw?view_as=subscriber
Face book - https://www.facebook.com/nickynauji11
Twitter  -https://twitter.com/nickynauji
Instagram - https://www.instagram.com/nicky_nauji/

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करें ताकि इसका लाभ भारत के सभी लोग प्राप्त सकें.
मेरे पेज पर आने और मेरे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏



3 Comments

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

  1. I would request to all citizens to download this app to keep safe from corona 🙏
    Wonderful information for the society
    Keep growing brother 💕👍

    ReplyDelete

Post a Comment

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

Previous Post Next Post