भाजपा स्थापना दिवस पर पीएम का संदेश  / PM Modi have five request to Indian peoples 

    PM Modi have five request to Indian peoples
    PM Modi have five request to Indian peoples 

  •  कोरोना से न हारना और न ही थकना है

  •  लंबी लड़ाई के बाद जीतकर निकलना है

 भारतीय जनता पार्टी का आज 40वां स्थापना दिवस है, मोदी ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं और सम्पूर्ण भारत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की कोरोनावायरस से जंग में न हारना है और न ही थकना है, इस लम्बी लड़ाई को जीतकर ही निकलना है,  साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा कार्यकर्त्ता इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों की मदद करें और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

👉मोदी के सन्देश के कुछ विशेष अंश

  •  वैश्विक स्तर भारत के प्रयसों की तारीफ हुई है.
  •  लॉकडाउन के समय जिस प्रकार की एकजुटता दिखाई है, वह अभूतपूर्व है।
  •  जनता की तारीफ करते हुए कहा की पूरा देश मेरे साथ है.
  •  विकट समय में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं पर राष्ट्र और मानव सेवा का दायित्व और भी बढ़ गया है
  •  पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर मैं आप लोगों से इस महामारी से निपटने के लिए आह्वान करता हूं।

👉पांच विशेष आग्रह भी देश के सामने किये

1.गरीबों को राशन देने के लिए अविरत सेवा :- जब से यह संकट शुरू हुआ है भाजपा के  कार्यकर्ता दिन रात गरीबों की मदद करने और उन्हें राशन पहुंचाने में जुटे हैं। गरीबों की सेवा करते रहें. आगे भी इसे निरंतर करते हुए इस संकट से लड़ना होगा.
2. 5 अन्य घरों के लिए भी खाना बनाएं :- मोदी ने दूसरा आग्रह करते हुए कहा की घर से निकलते समय सभी लोग मास्क पहनें। दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यह जरूरी नहीं कि हम मेडिकल कर्मचारियों और सफाईकर्मियों के लिए इस्तेमाल होने वाला मास्क पहनें। कोई भी ऐसा कपड़ा, जिससे हमारा चेहरा ढंक जाए।
3. जरूरी सेवाओं में लगे लोगों का आभार जताएं :- मोदी ने तीसरा आग्रह करते हुए कहा की आपके इलाके में जो भी नर्स और सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, बैंक और पोस्टऑफिस में काम करने वाले और अन्य सरकारी सेवाओं में लगे लोगों का हमें आभार प्रकट करना है। प्रत्येक पोलिंग बूथ के 40 घर के पांच अलग-अलग लोग इस धन्यवाद पत्र पर हस्ताक्षर करें और धन्यवाद ज्ञापित करें.
4.आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें :- मोदी ने चौथा  आग्रह करते हुए कहा की भाजपा के सभी कार्यकर्ता आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और कम से कम 40 लोगों के मोबाइल में इसे डाउनलोड करवाएं। इस ऐप से बीमारी की स्थिति में आपके आसपास कैसा माहौल है, इसका पता चलेगा और इस भयावह बीमारी को समाप्त करने में सहायता प्राप्त होगी.

आप भी इस एप को दिए गए लिंक पर क्लीक करके प्राप्त कर सकते है और इसे शेयर कर सकते है.


5.प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद दें :- मोदी ने अंतिम आग्रह करते हुए कहा की प्रत्येक कार्यकर्ता खुद सहयोग करे और पार्टी के 40 साथियों को भी सहयोग करने के लिए प्रेरित करे।  महामारी के खिलाफ यह युद्ध मानवता के लिए  है। युद्ध के समय देश के लिए लोगों के लिए हम दान की परंपरा करते हैं। इस समय लाखों लोग पीएम केयर फंड में दान कर रहे हैं, उन सभी को धन्यवाद.
👉भाजपा की स्थापना
 6 अप्रेल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई, भाजपा का दावा है की वो 1 करोड़ 20 लाख सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. आज पार्टी का 40वां स्थापना दिवस है. 1980 के चुनावों में विभाजित जनता पार्टी की हार हुई. भारतीय जन संघ जनता पार्टी से अलगा हुआ और इसने अपना नाम बदल कर भारतीय जनता पार्टी रख लिया. अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के अध्यक्ष बने.

मोदी सहित पार्टी के बड़े नेता अमित शाह और जेपी हुड्डा ने भी अपने अपने ट्विटर हेंडल से अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी के 40 वे स्थापना दिवस की बधाई दी.
    
Follow me on social sites:-
YouTube –https://www.youtube.com/channel/UCBFVqimARCpqbeQcp7DnSnw?view_as=subscriber
Face book - https://www.facebook.com/nickynauji11
Twitter -  https://twitter.com/nickynauji
Instagram - https://www.instagram.com/nicky_nauji/
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो मुझे फ़ॉलो करें और इसे शेयर करें ताकि इसका लाभ भारत के सभी लोग प्राप्त सकें.
मेरे पेज पर आने और मेरे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏


Post a Comment

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

Previous Post Next Post