बॉलीवुड जगत का एक और सितारा अस्त

 Rishi Kapoor dies at the age of 54, another star in the Bollywood world
ऋषि कपूर का निधन 

बॉलीवुड में रोमांस के राजकुमार नाम से प्रसिद्ध ऋषि कपूर का आज मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया.ऋषि कपूर 67 वर्ष के थे.ऋषि कपूर की निधन की सूचना बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के माध्यम से दी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा वो गया, ऋषि कपूर गए, अभी उनका निधन हुआ, मैं टूट गया हूं.” कपूर फैमिली से रणधीर कपूर ने ऋषि कपूर के निधन की खबर को कन्फर्म किया है. ऋषि कपूर को बुधवार को उनके परिवार ने मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था. उनके भाई रणधीर ने बताया था. वे कैंसर से पीड़ित है, उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है इसलिए उन्हें भर्ती कराया गया है.
T 3517 - He's GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away ..I am destroyed !— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 30, 2020

पूरा बॉलीवुड सदमे में

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद पूरा बॉलीवुड सदमे में है. इस खबर को सुनकर हर कोई अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहा है. बॉलीवुड के कई अभिनेता नेता और कई बड़ी हस्तियां ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं देश की सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ऋषि कपूर के जाने पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा ऋषि कपूर का अचानक चला जाना काफी हैरान करने वाला है, वह एक शानदार अभिनेता के साथ एक शानदार इंसान भी थे. उनके परिवार के प्रति संवेदना.” रजत शर्मा ने ट्वीट कर लिखा ऋषि कपूर के निधन से मैं स्तब्ध हूं, कुछ ही साल पहले उनसे दोस्ती हुई थी, जिंदादिल इंसान थे, हर विषय पर बेबाकी से अपनी बात कहते थे, बहुत याद आएगी आपकी चिंटू जी.”


जीवन परिचय

फिल्मी जगत के अभिनेता ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ था. ऋषि कपूर की शादी 22 जनवरी 1980 को नीतू सिंह से हुई, उनके दो बच्चे हैं रणबीर कपूर जो कि एक अभिनेता हैं, और दूसरी रिदीमा कपूर जो एक ड्रेस डिज़ाइनर है. उनके पिताजी का नाम स्वर्गीय राजकपूर और माताजी कृष्णा कुमारी है.रणधीर कपूर और राजीव कपूर दो भाई हैं. तीन बहने रितु,नंदा,और रीमा जैन है.


ऋषि कपूर का फिल्मी कैरियर

ऋषि कपूर ने अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत 1970 में बाल कलाकार के रूप में मेरा नाम जोकर नाम की फिल्में से किया, 20 से अधिक कई नए कलाकारों ने अपने कैरियर की शुरुआत ऋषि कपूर के साथ अभिनय से की. बॉलीवुड जगत में ऋषि कपूर ने कई अचीवमेंट अपने नाम की है उन्हें अपनी पहली फिल्म मेरा नाम जोकर के लिए 1970 में बंगाल फिल्म जनरलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड और और नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया था. 1974 में फिल्म फेयर की सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार बॉबी फिल्म में उनके अभिनय को लेकर उन्हें प्राप्त हुआ. 2008 में फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से उन्हें नवाजा गया. ऋषि कपूर ने अपने जीवन में बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी उनमें से कुछ प्रमुख फिल्में है - मेरा नाम जोकर, यादों की बारात, बाबी, जहरीला इंसान, राजा, रफू-चक्कर, रंगीला, रतन, झूठ कहीं का, फूल खिले हैं गुलशन गुलशन, दीदार ए यार, दुनिया, जमाना, सागर, सिंदूर, नगीना, विजय, चांदनी, खोज, आजाद देश के गुलाम, बंजारन, हनीमून, बोल राधा बोल, दीवाना, साधना, श्रीमान आशिक, इज्जत की रोटी, दरार, प्रेम ग्रंथ, राजू चाचा, कुछ खट्टी कुछ मीठी, यह है जलवा, फना, लव के चक्कर में, नमस्ते लंदन,  हल्ला बोल, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक, दो दूनी चार, पटियाला हाउस, टेल मी ओ खुदा, हाउसफुल 2, जब तक है जान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, चश्मे बद्दूर, औरंगजेब, बेशर्म, ऑल इज वेल, सनम रे, कपूर एंड संस, मुल्क आदि

गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को दो बड़े नुकसान उठाने पड़े हैं, कैंसर की वजह से कल भारतीय फिल्म जगत के शानदार सितारे इरफान खान को फिल्म जगत में खोया वही आज भारतीय फिल्म जगत के रोमांस के सरताज ऋषि कपूर को भी कैंसर की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में खो दिया है. फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं पूरा भारत इस वक्त इस बड़ी त्रासदी के लिए गमगीन है, कई बड़े नेता अभिनेता एवं दिग्गज ऋषि कपूर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. हमारी ओर से भी हम ऋषि कपूर साहब के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति देवें और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में मनोबल प्रदान करें, मेरी संवेदनाएं ऋषि कपूर साहब के परिवार के साथ सदैव रहेगी ओम शांति ओम.


ट्विटर पर श्रधांजलि..... 

अक्षय कुमार
It seems like we’re in the midst of a nightmare...just heard  the depressing news of #RishiKapoor ji passing away, it’s heartbreaking. He was a legend, a great co-star and a good friend of the family. My thoughts and prayers with his family



प्रकाश जावडेकर 


The sudden demise of actor Rishi Kapoor is shocking. He was not only a great actor but a good human being. Heartfelt condolences to his family, friends and fans. Om Shanti

अनुष्का शर्मा 
I'm at an absolute & total loss for words.Holding this phone in disbelief. Yesterday Irrfan and now .... Gutted , sad , heartbroken .I truly believed you'll come out of this .You will be missed , Sir . RIP . Om Shanti.
रजत शर्मा
ऋषि कपूर हाल ही में जब 'आप की अदालत' में आये थे तो दिल जीत लिया. सब कुछ बताया, कुछ नहीं छुपाया. हंसते हंसते दूसरों की भी पोल खोल दी. ये यादगार मुकदमा आज दोपहर 2.30 बजे इंडिया टीवी पर दिखाएंगे. मेरी श्रद्धांजलि. #AapKiAdalat #RishiKapoor @indiatvnews
लता-मंगेशकर
Kuch samay pehle Rishi ji ne mujhe unki aur meri ye tasveer bheji thi.wo sab din,sab baatein yaad aarahi hain. Main shabdheen hogayi hun. 



Post a Comment

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

Previous Post Next Post