जोधपुर में कोरोनावायरस 100 के पार / Corona infected people have crossed 100 in Jodhpur

Corona infected people have crossed 100 in Jodhpur
Corona infected people have crossed 100 in Jodhpur

  • जोधपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 102 हुई
  • बुधवार को 7 नए संक्रमित मिले
  • राजस्थान में कुल 1034 संक्रमित हुए 
  • राजस्जथान में जयपुर के बाद जोधपुर में सबसे अधिक संक्रमित मरीज 

जोधपुर : सूर्य नगरी जोधपुर में बुधवार प्रातः 7 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही शहर में कोरोना संक्रमित की संख्या 102 तक पहुंच चुकी है. जहां सोमवार को 30 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मंगलवार की सुबह तक एक भी कोरोना मरीजों सामने नहीं आया था, वहीँ शाम होते होते 16 नए मरीज सामने आ गए और कोरोना के मरीजों की संख्या 95 हो गई. उसके बाद बुधवार सुबह 7  नये मरीजों के साथ कोरोना संक्रमित जोधपुर में बढ़कर कुल 102 हो चुके हैं. जोधपुर के कई शहर हिस्सों में में कोरोना ने अपने पांव पसार लिए हैं. जिसमें प्रमुख हॉट स्पॉट नागोरी गेट बना हुआ है. बुधवार को सुबह मिले 7 संक्रमित में  से 4 मरीज भीतरी शहर में  मेडति  गेट के बाहर के , 2 मरीज चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के और 1 मरीज  नया तालाब क्षेत्र का व्यक्ति संक्रमित मिला थे.


जोधपुर के पेंटर्स ने दिया सन्देश

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जोधपुर के पेंटर समुदाय के लोगों ने ने प्रशासन का हौसला अफजाई करने हेतु आखलिया सहित कई जगहों पर अपनी कला का प्रदर्शन करते पेंटिंग की, पेंटिंग में लोगों को घरों में रहने और सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया और इसके साथ लोगों से अपील की गई की पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें, साथ ही कोरोना का चित्र बनाया गया जिस पर लिखा था "मार डालूंगा'' पेंटर समाज की यह मुहिम बहुत ही सराहनीय है. पेंटर समाज ने पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का का पालन करते हुए इस कार्य को पूरा किया और पुलिस और प्रशासन का हौसला अफजाई करने के साथ ही लोगों से भी प्रशासन का सहयोग और घरों में रहने का आग्रह किया.
jodhpur painters massage to public
जोधपुर में पेंटर्स ने की लोगों से प्रशासन के सहयोग की अपील 

राजस्थान में कोरोना

 बात करें  राजस्थान की तो राजस्थान में भी लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. आज सुबह आई जानकारी के अनुसार राजस्थान में कुल 29 नए केस सामने आए हैं, उसी के साथ ही राजस्थान में अब कुल 1034 लोग संक्रमित हो चुके हैं 29 मरीजो में से  में से 15 मरीज जयपुर से तथा 7 मरीज जोधपुर और 7 मरीज  कोटा से संक्रमित सामने आए हैं. राजस्थान में सबसे ज्यादा मरीज जयपुर से सामने आ रहे हैं. जयपुर में अब तक पॉजिटिव मरीज की संख्या 435 हो चुकी है. जयपुर के बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा जोधपुर में संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

जोधपुर के अलावा कोटा में भी संक्रमण तेजी से फैलता नजर आ रहा है कोटा में मरीजों की संख्या 64 हो चुकी है’ राजस्थान में अब तक कुल 12 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में अब तक कुल  34928 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से अब तक 1034 पॉजिटिव सामने आए हैं, वही 29376 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं अब तक 4518 लोगों की रिपोर्ट अभी तक आनी बाकी है. कुल 147 लोग संक्रमण से रिकवरी कर चुके हैं, इनमें से 74 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है

कोरोना के बड़ते प्रभाव को देखकर प्रशासन लगातार प्रयासरत है, जयपुर के काफी हॉट-स्पॉट चिन्हित स्थानों पर डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जा रही है जिससे जल्दी से जल्दी अधिकतम लोगों की स्क्रीनिंग हो और जल्दी से इस भयावह बीमारी से निजात मिल सके.

हम भी आपसे अपील करते है की आप इस वैश्विक बीमारी को हलके में ना लेते हुए , सरकार के दिशानिर्देशों का पूर्ण ईमानदारी के पालन करें. बेवजह अपने घरों से बहार न निकलें और अपने प्रशासन का सहयोग करें.

Follow me on social sites:-
YouTube –https://www.youtube.com/channel/UCBFVqimARCpqbeQcp7DnSnw?view_as=subscriber
Face book - https://www.facebook.com/nickynauji11
Twitter -  https://twitter.com/nickynauji
Instagram - https://www.instagram.com/nicky_nauji/
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो मुझे फ़ॉलो करें और इसे शेयर करें ताकि इसका लाभ भारत के सभी लोग प्राप्त सकें.
मेरे पेज पर आने और मेरे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏






Post a Comment

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

Previous Post Next Post