भारतीय सेना ने की बदले की शुरुआत आतंकवादी रियाज नायकू ढेर

The-Indian-Army-changed-the-start-of-terrorist-Riyaz-Naiku
The-Indian-Army-changed-the-start-of-terrorist-Riyaz-Naiku

कश्मीर घाटी में भारतीय सेना को एनकाउंटर के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. हिजबुल  मुजाहिदीन का टॉप कमांडर रियाज नाइकू इस एनकाउंटर में मारा गया है. हिजबुल मुजाहिदीन का घाटी में सक्रिय ए++ कैटेगरी का आंतकवादी रियाज नायक आज घाटी में चल रहे एनकाउंटर के दौरान सेना के हाथों मार गिराया गया है. भारतीय सेना के सुरक्षाबलों ने ने पुलवामा जिले के बैग पुरा में इस रियाज अहमद नायखू नाम के आतंकवादी को मार गिराया. रियाज नायकु  घाटी का मोस्ट-वांटेड आतंकवादी था, जिस पर 12 लाख का इनाम घोषित था. अवंतीपुरा के नायक मोहल्ले का निवासी नायखू घाटी का सबसे मोस्ट वांटेड आतंकवादी था. यह आंतकवादी हिजबुल मुजाहिदीन में दिसंबर 2012 में शामिल हुआ था और मैच 5 ही सालों में संगठन का प्रमुख बन गया था. इसने घाटी में सरदार भट्ट की मौत के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन की मुखिया का पद संभाला था. भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर पहले भी से कई बार घेरा था, लेकिन वह हर बार किसी न किसी तरीके से बचकर भाग निकलने में सफल हो जाता था
भारतीय सेना के जम्मू कश्मीर में 8 जवानों की शहादत का बदला लेने की सुरक्षाबलों ने इस इस आतंकवादी को मारकर,  शुरुआत करदी है. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 40 किलो आईईडी से एक घर को उड़ा दिया था. इस घर में ही रियाज नायकू  छुपा हुआ था. विस्फोट के दौरान उसकी मौत की पुष्टि हुई जबकि दूसरा उसका एक साथी बगल के घर में छुपा हुआ था, जिससे अभी मुठभेड़ जारी है
.

कौन था आंतकवादी रियाज नायकू  


रियाज नायकू  जम्मू कश्मीर की घाटी में हिज्बुल मुजाहिदीन का ए++ श्रेणी का आतंकी कमांडर था, वह पुलिस वालों के परिजनों को अपहरण करता था, पुलिस पर प्रेशर बनाने के लिए अपहरण दिवस की शुरुआत नायकू ने ही की थी। साउथ कश्मीर में इस दिन 6 पुलिसवालों के घर के 11 फैमिली मेंबर को अगवा कर लिया गया था। सभी को बाद में छोड़ दिया गया था। लेकिन बदले में नायकू के पिता को पुलिस कस्टडी से छुड़वाया गया था। नायकू ने ही गन सैल्यूट फिर से शुरू करवाया था। इसे आतंकी अपने कमांडर की मौत पर देते हैं। इसमें मरे हुए आतंकियों के अंतिम संस्कार के दौरान हवा में गोली चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। आतंकवादी रैंक में शामिल होने से पहले नाइकू ने एक स्थानीय स्कूल में गणित शिक्षक के रूप में काम किया था. 33 साल की उम्र में बंदूक उठाने से पहले उसे गुलाबों की पेंटिंग करने के शौक के लिए जाना जाता था.

बुरहान वानी के बाद सामने आया था नाम

30  साल का नायकू 2016 में बुरहान वानि की मौत के बाद वहां के लोगों के लिए आतंक का नया चेहरा बन गया था. वह अवन्तिपुरा का ही रहने वाला था. पिछले साल आतंकी सब्जार भट्ट की मौत के बाद उसे हिजबुल मुजाहिदीन का नया कमांडर बनाया गया था 


हंदवाड़ा में आतंकी हमले में CRPF के 3 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर 

इससे पहले सोमवार शाम जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों ने भारतीय सुरक्षाबलों पर एक बार हमला किया था। हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे, जबकि सात जवान घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की। इसमें एक आतंकी को मार गिराया। 

हंदवाड़ा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, मेजर-कर्नल समेत 5 जवान शहीद
रविवार को भी जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा (Handwara) में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान सेना के दो बड़े अफसरों मेजर और कर्नल समेत पांच जवान भी शहीद हो गए थे। इंडियन आर्मी के कमांडिंग ऑफिसर, राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत सेना के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शहीद हुए थे।
 गर्व से कहो....
  हम भारतीय है , हमें अपनी सेना पर गर्व है, जय हिंदी 


Post a Comment

PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX

Previous Post Next Post